i 20 कार में सोने के साथ नोट ही नोट- आखिर कहां जा रही थी यह नकदी
खतौली। उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में लागू की गई आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। चेकिंग अभियान चला रही जनपद की खतौली पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी गई i20 कार के भीतर से 96 ग्राम सोने के अलावा 2 करोड़ 8 लाख 86 हजार 500 रुपए की नगदी बरामद की गई है। नोटों के इस बड़े जखीरे को गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारियों को बुलाना पड़ा है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में आचार संहिता लागू की गई है। जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा समस्त जनपद एवं अंतर्जनपदीय तथा अंतर राज्य बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
28 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर के नेतृत्व तथा खतौली कोतवाल की अगुवाई में में जब एफएसटी टीम यानी फ्लाइंग स्क्वायड एवं उड़न दस्ते द्वारा मुजफ्फरनगर मेरठ बॉर्डर पर स्थित भंगेला चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो उस समय चेकिंग अभियान में जुटे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि विभाग मुजफ्फरनगर आनंद वीर सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा कैमरामैन मुकेश कुमार क्षेत्र पंचायत खतौली की टीम ने चेकिंग के दौरान आई i-20 कार को चेकिंग के लिए रुकवाया। कार के भीतर से 2 करोड़ 8 लाख 86 हजार 500 रुपए की नगदी के अलावा 96 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस ने कार चला रहे शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी 61 चाणक्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ से पूछताछ की तो पता चला कि शशांक एक कारोबारी है जो मेरठ से नगदी एवं सोना लेकर आ रहा था। नगदी और सोने के स्रोत के संबंध में वह पुलिस टीम को कोई समुचित जानकारी नहीं दे सका।
इसके अलावा बरामद हुई नगदी एवं सोने की बाबत कारोबारी के पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पुलिस एवं अफसरों की टीम ने तत्काल आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। स्टेट बैंक आफ इंडिया खतौली द्वारा बरामद हुई नगदी की गणना की गई है। अब आयकर विभाग की टीम द्वारा कारोबारी शशांक से पूछताछ की जा रही है। बरामद हुई नगदी एवं सोने को एफएसटी टीम द्वारा जब्त करते हुए उसे ट्रेजरी में जमा कराया गया है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा अब आवश्यक अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।