पतंग की दुकान में लगी आग में धू-धू करके जिंदा जले पति पत्नी

पतंग की दुकान में लगी आग में धू-धू करके जिंदा जले पति पत्नी

अयोध्या। पतंग की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लगी आग को बुझाने के प्रयास में पति पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हनुमानगढ़ी चौराहे के समीप हुई इस वारदात को देखकर और सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने पानी डालकर आदित्य ऊपर काबू पाया है। पुलिस ने दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

रविवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी चौराहे के पास स्थित पतंग की दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों के बीच आग लग गई। कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के रमेश पतंग स्टोर में आग लगने से पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। 45 वर्षीय पतंग कारोबारी रमेश गुप्ता एवं उसकी 42 वर्षीय पत्नी उषा देवी की आग में जिंदा जलकर मौत हो जाने की खबर मिलते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

आग लगने का कारण दुकान के भीतर बिजली के तारों में हुए short-circuit को माना जा रहा है। तेज आवाज के बाद वहां पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाने के बाद उसके भीतर से झुलसी हालत में दंपत्ति को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पीड़ितों को श्रीराम अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें दशरथ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top