पत्नी की हत्या कर भागा पति महज 8 घंटे में गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर भागा पति महज 8 घंटे में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने विभाग का इकबाल बुलंद करते हुए पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी पति को महज 8 घंटे में खोजकर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

थाना तितावी क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर में पानीपत निवासी युवती मुस्कान का निकाह जुल्फिकार के साथ लगभग दो ढाई साल पूर्व हुआ था। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से पति और परिवारजन संतुष्ट नही थे। बताया जाता है कि दहेज के मामले को लेकर अक्सर पति- पत्नी के बीच अनबन चलती रहती थी। इस दौरान मुस्कान को लगभग आठ माह पूर्व बेटा हुआ। लेकिन पति के चेहरे पर उससे भी मुस्कान वापिस नही लौटी।

आरोप है कि बीते दिन भी पति-पत्नी के बीच दहेज के मामले को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर जुल्फिकार ने मुस्कान की पिटाई कर दी। जिससे मुस्कान की हालत खराब हो गई। मुस्कान को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने तितावी थाने पर पति समेत अन्य परिवारजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।

एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी तितावी राजेन्द्र वशिष्ठ एवं एसएसआई तितावी के. पी.सिंह के द्वारा दहेज हत्या के नामजद व वांछित मुलजिम मृतका मुस्कान के पति जुल्फिकार पुत्र गयूर निवासी नरोत्तम पुर माजरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर को घटना के मात्र 8 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top