पति-पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट- विरोध पर तमंचे से किया जख्मी

पति-पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट- विरोध पर तमंचे से किया जख्मी

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता के बड़े भाई को निशाना बनाते हुए घर में घुसे बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाने के बाद तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की लूट की है। लूट करने के बाद बदमाशों ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि हमें पैसों की जरूरत थी, इसलिए लूट करनी पड़ी। भाजपा नेता के भाई के घर में लूट की वारदात की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप भी की।

महानगर के थाना मंडी की मदन पुरी कॉलोनी में रहने वाले पूजा बेकरी के स्वामी युधिष्ठिर ठक्कर शुक्रवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे एक्टिवा पर सवार होकर बेकरी से अपने घर पहुंचे थे। घर का दरवाजा खुलवाकर जैसे ही उन्होंने एक्टिवा समेत घर में एंट्री की, वैसे ही दो बदमाश दरवाजे के रास्ते घर में दाखिल हो गए।।

घर में घुसू बदमाशों ने पहले कारोबारी की जेब से 35 हजार रुपए निकाले और दरवाजा बंद करने के बाद पति-पत्नी को बंधक बना लिया। बेकरी कारोबारी ने जैसे ही विरोध किया वैसे ही बदमाशों ने तमंचे की बट हाथ पर मारकर कारोबारी को घायल कर दिया।

लूट की घटना के दौरान दो बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहे थे। घर में घुसे बदमाशों ने मकान में रखी एक लाख रुपए की नगदी के अलावा एक सोने की अंगूठी उठाई और जाते वक्त माफी मांगते हुए कहा कि माताजी हमें माफ कर देना, हमें पैसों की जरूरत है, इसलिए लूट के इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की बाबत एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि व्यापारी के साथ हुई लूट को चार लोग बदमाशों ने अंजाम दिया है। उन्होंने दावा किया है की लूट की इस वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top