थाने पर नष्ट कराई गई सैंकड़ों लीटर शराब- अफसर रहे उपस्थित

थाने पर नष्ट कराई गई सैंकड़ों लीटर शराब- अफसर रहे उपस्थित

शामली। आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन मे थाना थानाभवन पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम सम्बन्धित मालो का नष्टीकरण हेतु थाना प्रांगण के मालखाने में रखी माल मुकदमाती ठेका देशी शराब व कच्ची शराब से सम्बन्धित 275 लीटर को नष्ट कराया गया।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी शामली व पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देशन में जनपद शामली के थाना थानाभवन पर मुकदमों से सम्बन्धित मालखाने में रखी माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराये जाने हेतु माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली के द्वारा आदेश निर्गत किये गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी शामली द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी। उक्त क्रम में आज दिनांक 25.10.2024 को गठित टीम उपजिलाधिकारी सदर, श्रेष्ठा ठाकुर क्षेत्राधिकारी थानाभवन, अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, वीरेन्द्र कसाना प्रभारी निरीक्षक थानाभवन की उपस्थिति में थाना थानाभवन के मालखाने में रखी 42 मुकदमों से सम्बन्धित 275 लीटर ठेका देशी व कच्ची शराब को थाना थानाभवन परिसर में जे.सी.बी. से गढ्ढा खुदवाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी तथा नष्टिकरण की कार्यवाही करते समय उपरोक्त नष्ट हुए मालो की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी की गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top