दबंगों के हमदर्द दरोगा और सिपाही सस्पेंड

दबंगों के हमदर्द दरोगा और सिपाही सस्पेंड

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दलितों के साथ मारपीट कर मानव मूत्र पिलाने का प्रयास करने बाले रसूखदार दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही न करने पर बुधवार को एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रोड़ा निवासी अमर के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी सोनू समेत तीन के विरूद्ध 323 504 506 3(1) एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने एक आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली बरती गई।

उन्होने बताया कि सोनू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह साइको किस्म का अपराधी है, जिसे अपराध करने का जुनून सवार रहता है और इसी ने दलितों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें मानव मूत्र पिलाने का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर वेग के संज्ञान में मामला आने पर उन्होने उपनिरीक्षक जय करण सिंह के अलावा सिपाही बृजमोहन यादव एवं रबिश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top