मानवता की जीती- जागती मिसाल बनी महिला सब इंस्पेक्टर

मानवता की जीती- जागती मिसाल बनी महिला सब इंस्पेक्टर

श्रीकाकुलम। जनपद के थाना कासीबुग्गा में तैनात सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने नियमित ड्यूटी से हटकर मानवता भरा काम करते हुए लोगों के सामने एक ऐसी मिसाल कायम की है जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी ने भी युवा पुलिस अधिकारी के मानवीय कदम की जमकर तारीफें की है।

दरअसल, सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने श्रीकाकुलम के ग्रामीण इलाके में एक लावारिस लाश को उस समय कंधा दिया, जब उसे कोई छूने तक के लिए भी तैयार नहीं था। लाश को छूने से सभी लोग बुरी तरह से घबरा रहे थे। लेकिन तभी मानवता की जीती-जागती मिसाल बनी सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने सिर्फ उस लाश को कंधे पर उठाया नही, बल्कि दो किलोमीटर तक पैदल चली और उसका अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी ने महिला सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा की तारीफ करते हुए ट्वीट में कहा कि ऑफिशियल ड्यूटी से अलग हटकर अंतिम संस्कार में मदद करना दिखाता है कि हमारे देश में हर पुलिसकर्मी अपने अंदर गहराई से मानवीय मूल्यों को रखता है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी के अलावा आंध्र प्रदेश के पुलिस चीफ डी. गौतम सवांग और आईपीएस एसोसिएशन ने भी उनके मानवता भरे काम को सराहा है।




Next Story
epmty
epmty
Top