जुलूस के दौरान भारी बवाल- पुलिस पर हमला- BDO की गाड़ी में आग

जुलूस के दौरान भारी बवाल- पुलिस पर हमला- BDO की गाड़ी में आग

सीवान। महावीरी अखाड़ा के दौरान हुए भारी बवाल में कई पुलिस कर्मी एवं कई अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बवाल में हुसैनगंज बीडीओ की गाड़ी आग के हवाले कर दी गई है। जाम लग रही पब्लिक को समझाने पहुंचे पुलिस पर जब रास्ता जाम करते हुए हमला कर दिया गया तो भगदड़ मच गई, जिसमें दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं।

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में जिस समय महावीरी अखाड़ा निकाला जा रहा था तो बड़का टोला के अखाड़ा के लोग पहले से निर्धारित रूट से जाने के बजाय दूसरे रास्ते से जाने की जिद करने लगे। प्रशासन की ओर से जब इसकी इजाजत नहीं दी गई तो लोग अखाड़ा नहीं निकालने की बात कह कर वहां से वापस लौटने लगे।

लेकिन थोड़ी ही देर में अखाड़ा के लोगों ने रास्ता जाम करते हुए आवागमन बाधित कर दिया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जब जाम लगा रहे लोगों को समझाने के लिए पहुंचे तो अखाड़ा में शामिल उपद्रवी लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

पुलिस पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। जैसे ही यह खबर लोगों को मिली तो जंगल की आग की तरह फैली खबर को सुनते ही हथौड़ा गांव के आसपास पब्लिक इकट्ठा होने लगी। गुस्साईं भीड़ ने हुसैनगंज बीडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top