DM के लाइसेंस निलंबित करने पर भारी मात्रा में बरामद किए अवैध पटाखे

DM के लाइसेंस निलंबित करने पर भारी मात्रा में बरामद किए अवैध पटाखे

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कांधला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण विस्फोटक/आतिशबाजी आदि सामग्री बरामद की है।

गौरतला है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में आगामी पर्व दीपावली को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अवैध पटाखों का निर्माण/भण्डारण करने वाले पटाखा प्रतिष्ठान/आतिशबाजी स्थलों की चेकिंग/सत्यापन अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा मूर्ति फायर वर्कस पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मूर्ति फायर वर्कस का लाईसेंस जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 30.07.2023 को निलम्बित किया जा चुका है। पुलिस ने स्काई शाट 64 पैकेट, कलर स्काई शाट 5 पैकेट, अधबने बम 22 प्लास्टिक कैरेट, स्काई शाट 61 डिब्बे, लडी 3 पैकेट , सूतली बम 24 पैकेट, बिजली बम्ब 91 पैकेट, छोटे बिजली बम 190 पैकेट, एलिस क्रेकर बम 650 लडी, फुलझडी 290 पैकेट और मैजिक शाट 7485 डिब्बिया बरामद की। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top