SP ने फिर दिखाया जलवा- 70 लाख की रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट

SP ने फिर दिखाया जलवा- 70 लाख की रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से 7000000 रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लैपटॉप एवं मोबाइल के अलावा हजारों रुपए की नकदी बरामद की गई है।

आईपीएस अफसर आकाश तोमर गोंडा में भी पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपनी कप्तानी का जलवा कायम किए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना तरबगंज पुलिस ने सर्विलांस एवं साइबर सेल के संयुक्त अभियान के अंतर्गत फेसबुक के माध्यम से रंगदारी मांगने के आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी महाराजा अग्रसेन नगर सीतापुर रोड लखनऊ को गिरफ्तार किया है।

रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक कामेश्वर सिंह और कांस्टेबल हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलांस सेल तथा कांस्टेबल हरिओम टंडन साइबर सेल ने अपनी टीम के साथ उसके कब्जे से एक अदद लैपटॉप, दो मोबाइल फोन तथा 12 सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने थाना तरबगंज क्षेत्र के रहने वाले रामू सिंह से फेसबुक के माध्यम से उसके बेटे की सलामती की एवज में 7000000 रुपए की रंगदारी मांगी थी।

मामले की जानकारी मिलते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना तरबगंज पुलिस ने सक्रिय होते हुए आरोपी का पता लगाया और जाल फैलाकर उसे दबोच लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top