शॉर्ट सर्किट् से मकान में लगी आग- सामान हुआ खाक- मकान मालिक गंभीर

शॉर्ट सर्किट् से मकान में लगी आग- सामान हुआ खाक- मकान मालिक गंभीर

मेरठ। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की चपेट में आकर मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे मकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।

महानगर के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर वन स्थित पार्क फेसिंग मकान में रहने वाले व्यक्ति के घर में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय मकान मालिक राम सिंह अपनी बेटी के साथ घर पर मौजूद था।

बेटी उस समय खाना बना रही थी जब धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया तो उसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से राम सिंह ने रेत में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बुझाने की बजाय बेकाबू होती रही।

बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पड़ोसियों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया। मकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास में झुलसे मकान मालिक राम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top