हुक्का बार का भंडाफोड़-29 गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली सीमा के नजदीक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने हुक्का बार पर छापा मारकर कर चार संचालकों एवं पांच युवतियों समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर तृतीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरापुरम में शुक्र बाजार कि चौक के पास वीटेल हाउस के नाम अवैध हुक्का चल रहा है। सूचना के आधार पर छापा मारकर हुक्का बार के चार संचालकों तथा पांच युवतियों समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वार्ता

Next Story
epmty
epmty