ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत- परिजन हतप्रभ

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवान शिव नाथ तिवारी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मढ़ौरा-अमनौर राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर अनियंत्रित ट्रक ने होमगार्ड जवान शिव नाथ तिवारी (52) को कुचल दिया। इस घटना में होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story
epmty
epmty