होम गार्ड ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र में एक होम गार्ड ने खुदकुशी कर ली जिसकी पहचान बृज लाल (46) के रूप में हुई है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पांडव नगर थाना क्षेत्र में एक होम गार्ड ने फांसी लगा ली। उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बृज लाल के परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है। उसके परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है।
खुदकुशी के कारणों को जानने के लिए हर पहलु से इसकी जांच की जाएगी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty