हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने किया तमंचे पे डिस्को -वीडियो वायरल-गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने किया तमंचे पे डिस्को -वीडियो वायरल-गिरफ्तार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के मुस्तफाबाद उर्फ मलउर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर के बेटे की डांस करते हुए वीडियो वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर का बेटा पहले भी इस तरह को वीडियो बनाने के आरोप में जेल जा चुका है मगर वह अपनी हरकत से अब तक बाज नही आया है।अब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

मुस्तफाबाद उर्फ मलउर गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति के घर बच्‍चे की छट्ठी-बरही थी। खुशी मनाने के लिए गृहस्वामी ने आर्केस्ट्रा बुक किया था। रात में डांस का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव के हिस्ट्रीशीटर का बेटा शराब के नशे में धुत होकर स्टेज पर चढ़ गया और तमंचा लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस करने लगा। चश्मदीदों के अनुसार डांस करने के दौरान युवक ने फायरिंग करने की भी कोशिश की। हालांकि बाद में कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ही युवक को स्टेज से नीचे उतार दिया।

तमंचा लहराते हुए युवक के डांस करने का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो के बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई। बाद में वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। सहजनवां थानेदार दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आर्म्‍स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा जा रही है।

इससे पहले भी जिले में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो चुका है। इस तरह का वीडियो वायरल होने पर खोराबार और बड़हलगंज पुलिस दो युवकों को पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी जिलों में आपरेशन तमंचा भी शुरू किया है। इस अभियान के तहत एडीजी ने सभी जिलों की पुलिस को अपराधियों से तमंचा बरामद कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top