स्पार्किंग के साथ टूटकर गिरा हाईटेंशन तार- खोखे जलकर हो गए खाक

मेरठ। स्पार्किंग होने के बाद हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा। फलों के खोखे पर गिरे तार में दौड़ रहे करंट से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते एक के बाद एक खोखे को अपनी चपेट में ले लिया। आग में जलकर आधा दर्जन खोखो के राख हो जाने से फल कारोबारियों को लाखों की चपत सहन करने को मजबूर होना पड़ा है।
मेट्रो सिटी मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित कस्बा चौकी के पास रखें फलों के खोखो के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से टूटकर नीचे आ गिरा।
हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी नीचे रखें फलों के खोखे ने पकड़ ली, जिससे वह धू-धू करके जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इर्द-गिर्द रखें फलों के खोखो को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। भयंकर आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।
पुलिस ने बिजली के लाइन के तार में दौड़ रहे करंट को बिजली विभाग को सूचना देकर बंद कराया। इसी बीच फायर टेंडर के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने खोखो में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया जा सका है। आग बुझने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। आग लगने की इस घटना से खोखा मालिकों को लाखों का नुकसान सहन करने को मजबूर होना पड़ा है।