तेज रफ्तार कार का कहर टकराई डिवाइडर से, तीन लोगों की मौत

तेज रफ्तार कार का कहर टकराई डिवाइडर से, तीन लोगों की मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के बबीना थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गये लोगों में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती भी शामिल है। युवती जालौन जनपद के एट निवासी है जो ललितपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर युवती अपने रिश्तेदार और उनके एक मित्र के साथ कार से वापस लौट रहे थे।

इनकी कार शुक्रवार देर रात बबीना थानाक्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक आशीष तिवारी (34) को मृत घोषित कर दिया जबकि आशीष के दोस्त विवेक यादव (24) और विवेक की रिश्तेदार ऋतु (26) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

एसएसपी ने बताया कि घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण पलटी। अगर कुछ और भी वजह भी होगी तो यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top