ढाई करोड़ का हाई क्वालिटी गांजा बरामद- आठ अरेस्ट- नक्लसी क्षेत्र से आई बड़ी खेप

ढाई करोड़ का हाई क्वालिटी गांजा बरामद- आठ अरेस्ट- नक्लसी क्षेत्र से आई बड़ी खेप

फिरोजाबाद। पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के आठ सदस्यों को जहां अरेस्ट किया है, वहीं उनसे हाई क्वालिटी का 458 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। नशीले पदार्थ की खेप उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से लाई गई थी। एसएसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में खाकी ने पिछले 10 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। इससे पूर्व फिरोजाबाद में इतनी बड़ी बरामदगी कभी नहीं हुई थी।

एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में आज स्वाॅट टीम व नसीरपुर पुलिस को भारी कामयाबी मिली। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आज थाना नसीरपुर पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप आ सकती है। मामले की जानकारी होते ही थाना नसीरपुर पुलिस व स्वाॅट टीम अलर्ट हो गई। जब तस्कर नशीले पदार्थ को अपलोड कर रहे थे, तो संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के आठ शातिर सदस्यों को अरेस्ट कर लिया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से 458 किलोग्राम हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये शातिरों में से तीन उड़ीसा के निवासी हैं, जबकि पांच बदमाश मथुरा जनपद के रहने वाले हैं। गांजे की बड़ी खेप को उड़ीसा के नक्सल प्रभावित मालकानगिरि के जंगलों से लाया गया था। उन्होंने बताया कि वहां एक ट्रांसपोर्टर हैं, जिसके कई ट्रक चलते हैं। शातिरों ने एल्यूमीनियम शीट के नीचे कायदे से गांजे की बड़ी खेप को छिपाया था। उन्होंने बताया कि जब गांजे की खेप को उतारा जा रहा था, तो पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इतनी भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़े जाने से 10 साल का रिकाॅर्ड टूट गया है। इतनी बड़ी बरामदगी फिरोजाबाद में कभी नहीं हुई थी।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि उक्त गांजे को पांच हजार से लेकर 50 हजार किलो रुपये तक बेचा जाना था। शातिर गैंग के पांच सदस्य मथुरा में छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं अन्य 20 लोगों के नाम भी प्रकाश में आये हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गये शतिर पिछले सात वर्षों से अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। रैकेट का सरगना सत्यभान पांडेय है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ के लगभग है। उन्होंने बताया कि इस खेप को मथुरा में खपाया जाना था। स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी जो कि भारत में घूमने के लिए आते हैं, उन्हें भी इसकी सप्लाई की जानी थी। फिरोजाबाद में जिन 20 लोगों को गांजा पहुंचाया जाना था, वे भी पुलिस राडार पर आ चुके हैं।

गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले फिरोजाबाद में ढाई करोड़ की हेरोईन पकड़ी गई थी। पुलिस की बड़ी कार्रवाई से मादक पदार्थों के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जनता पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ कर रही है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही आगरा रेंज के उच्चाधिकारियों द्वारा भी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नशा और सट्टा के रैकेट का क्षेत्र से पूरी तरह से सफाया कर दिया जायेगा। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है और क्राईम का ग्राफ लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top