हाईकोर्ट का केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को नोटिस देकर 7 दिन के भीतर उसका जवाब मांगा गया है।
मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई की ओर से की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की गई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करने वाली सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए 7 दिन के भीतर उसका जवाब मांगा है।
केजरीवाल की ओर से यह है याचिका बीते दिन 1 जुलाई को हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। केजरीवाल ने राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट के 26 जून के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके अंतर्गत केजरीवाल को 3 दिन के लिए सीबीआई की डिमांड पर भेजा गया था। इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को की जाएगी।
Next Story
epmty
epmty