इधर SSP ने घोषित किया इनाम- उधर बदमाश का हुआ हाफ एनकाउंटर
मुजफ्फरनगर। लूट व हाफ मर्डर के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इनाम को घोषित किए हुए कुछ देर ही हुई थी। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर कर दिया वहीं उसका दूसरा साथी 25000 इनामी मौका देखकर फरार हो गया। मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर एसपी देहात संजय कुमार ने जायजा लिया।
थाना बुढाना पुलिस टीम बडकता रोड पर पर चेंकिग कर रहा थी। चेकिंग के दौरान 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्तियो को चेकिंग हेतु रौका गया तो मोटरसाईकिल सवार नही रुके और बडकता रोड पर ग्राम बडकता की ओर भागने लगे। जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। थाना बुढ़ाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया गया तथा बदमाशो की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक आरोपी तरुण पुत्र हर्षवर्धन निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत बागपत को घायल कर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 32 बोर, 1 अपाचे मोटरसाईकिल बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/24 धारा 392,411 भादवि, मु0अ0सं0 25/24 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 26/24 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। दूसरा अभियुक्त गोलू उर्फ हर्षित पुत्र हर्षवर्धन निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि घायल/गिरफ्तार अभियुक्त तरुण उपरोक्त द्वारा अपने साथियों 1.दीपक, 2. चांद उर्फ छोटू, 3. गोलू उर्फ हर्षित के साथ मिलकर दिनांक 7/8.01.2024 की रात्रि में गाजियाबाद से 01 होण्डा अमेज कार लूटी थी व दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को थानाक्षेत्र बुढ़ाना में एक व्यक्ति को सवारी के रूप में बैठाकर उसका मोबाइल तथा नगदी लूटने की घटना कारित की गई थी। अभियुक्तगण दीपक व चांद उर्फ छोटू दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि में थाना बुढ़ाना पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। अभियुक्त तरुण व गोलू , उपरोक्त लूट की घटना एवं पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, ललित कसाना, सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, निर्वेश कुमार, संजय कुमार, कांस्टेबल नकुल सागवान शामिल रहे।