लो कर लो बात- जनाब खा रहे थे एगरोल- कोई उड़ा ले गया दारू का पैग

लो कर लो बात- जनाब खा रहे थे एगरोल- कोई उड़ा ले गया दारू का पैग

गाजीपुर। शराब चोरी का मामला अंजाम देते हुए एगरोल खा रहे व्यक्ति का कोई पैग चोरी कर ले गया। चोरी हुए दारू के पैग के लिए दुकानदार की जब बेरहमी के साथ पिटाई की गई तो मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।

दरअसल गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी में एगरोल की दुकान करने वाले राजन की शॉप पर रात के समय गांव के ही कुछ लोग एगरोल खाने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने शराब की बोतल भी खोली और गिलास में पैग बनाकर रख दिए।

दुकान पर पहुंचे लोग जिस समय एगरोल खाते हुए उसका लुत्फ उठा रहे थे तो किसी व्यक्ति ने गिलास में भरी दारू का पैग गायब करते उसे अपने हलक के नीचे उतार लिया।

दारू का पैग चोरी होने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। हालात यहां तक पहुंचे कि दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई और इस दौरान दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिससे राजन के सिर में चोट आ गई।

चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाएं गए राजन ने मरहम पट्टी करने के बाद थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। राजन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस बीच चोरी हुए दारू के पैग और उसे लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा है कि लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top