हैलो 112...., प्लीज हेल्प मी!
दादरी। महिला और बच्चों के साथ रात्रि में एक्सप्रेस वे पर अचानक कार खराब हो गई। ऐसे में कोई और रास्ता न देखकर कार मालिक ने तुरंत डाॅयल 112 को काॅल किया। पुलिस मात्र 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई और मैकेनिक को बुलवाकर कार सही कराई। कार सही होने में लगभग 2 घंटे का समय लगा, तब तक पीआरवी टीम वहीं मौजूद रही। कार सवार लोगों ने पुलिस द्वारा दिखाई गई मानवता के लिए उनका बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया।
बहुत बहुत धन्यवाद @Uppolice and @112UttarPradesh , आधी रात के क़रीब 112 पे कॉल करने पर सिर्फ़ 112 सेकंड में ही मदद पहुँच गयी, भरत सिंह और संजय राणा जी ने मदद मंगाई, २ घंटे लगे,तब तक वो साथ रहे .धन्यवाद 🙏🏻 @CP_Noida @alok24 @dgpup @Tiwari_Iit @noidapolice @noidatraffic https://t.co/fOoHA1k8C6
— RJ Raunac (@rjraunac) January 3, 2021
आरजे रौनक उर्फ बउआ विगत दिवस की रात्रि अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। जब वे दादरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रात्रि लगभग 10.30 पर पहुंचे, तो अचानक उनकी कार संख्या यूपी32डीजी- 1271 खराब हो गई। रात्रि में एक्सप्रेस वे पर कार खराब होने से आरजे काफी परेशान हो गये। ऐसे में उन्होंने तुरंत डाॅयल 112 पर काॅल किया। आरजे ने बताया कि उनकी कार एक्सप्रेस वे पर खराब हो गई है और उन्हें मदद की सख्त आवश्यकता है। आरजे ने बताया कि फोन करने के मात्र 5 मिनट के अंदर ही पीआरवी 2271 में शामिल भरत सिंह, संजय राणा मौके पर पहुंच गये। पीआरवी ने तुरंत ही कार मैकेनिक को मौके पर बुलाया। मैकेनिक को कार सही करने में लगभग दो घंटे का समय लगा।
इस दौरान पीआरवी की टीम सुरक्षा के मद्देनजर आरजे के साथ ही रही। जब कार सही हो गई, तो पुलिस ने मैकेनिक को वापिस भेज दिया। आरजे रौनक ने पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई और उनकी मदद के लिए पुलिस कर्मियों का दिल से आभार प्रकट किया। आरजे ने बताया कि उनके साथ महिला और बच्चे भी थे, ऐसे में कार खराब होने से वे घबरा गये थे, लेकिन जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी मदद की है, वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान तो है ही, साथ ही मानवता की भी मिसाल कायम कर रही है।