दवा गोदाम में लगी भीषण आग-फटे डिब्बे-कारोबारी की जलकर मौत

दवा गोदाम में लगी भीषण आग-फटे डिब्बे-कारोबारी की जलकर मौत

मेरठ। दवाइयों के गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 45 वर्षीय दवा कारोबारी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे अग्निकांड की जांच में जुट गई है।

महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात लगभग 3.30 बजे का समय हुआ था। थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में महानगर के जागृति विहार निवासी राजीव शर्मा का पैतृक आवास है। जहां पर उनके दो भाई रहते हैं। जबकि दो कमरों में राजीव शर्मा ने दवाइयों का गोदाम बना रखा है। राजीव शर्मा का महानगर के गढ़ रोड पर मेडिकल स्टोर है। बताया जा रहा है कि दवा कारोबारी राजीव शर्मा शुक्रवार की रात अपने इस गोदाम में मौजूद था। उसी वक्त किन्हीं कारणों से अचानक आग लग गई। गोदाम के भीतर बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर और दवाइयों के सिरप रखे हुए थे।


आग के जोर पकड़ते ही सैनिटाइजर के बड़े-बड़े डिब्बे धमाके के साथ फटने शुरू हो गए। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत पसर गई। आसमान में आग की लपटें उठते हुए देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव और राहत कार्य शुरू किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गई। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया तड़के करीब 5.00 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान गोदाम में मौजूद 45 वर्षीय दवा कारोबारी राजीव शर्मा की आग में जलकर मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। जांच पडताल करते हुए इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जब दवा कारोबारी का घर जागृति विहार में था तो वह अर्धरात्रि के बाद अपने गोदाम पर क्यों आया हुआ था।





Next Story
epmty
epmty
Top