सिर पर किया वार- कर दी हत्या- जला दिया प्राइवेट पार्ट

सिर पर किया वार- कर दी हत्या- जला दिया प्राइवेट पार्ट

बदायूं । किसी भारी वस्तु के प्रहार से साधु को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को जलाया और शव को एक घर के सामने सड़क पर फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अपने हाथ आरोपियों की गर्दन तक पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।

मंगलवार को सवेरे जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना में जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो गांव के माखनलाल के घर के दरवाजे पर लोगों ने साधु की नग्न लाश पड़ी हुई देखी। मृतक के सिर पर जख्म के गहरे निशान थे और उसका प्राइवेट पार्ट की जला हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को बुलवाकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए। ग्रामीणों में शामिल गांव संजरपुर निवासी धूम सिंह ने मृतक सााधु की शिनाख्त अपने मामा रामचंद्र कश्यप के रूप में की। उसने बताया कि रामचंद्र इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के सोहरा गांव का रहने वाला था।

वह यहां पर क्यों आया और किसने हत्या की। इन सवालों का जवाब भांजा धूम सिंह और उसके परिवार वाले नहीं दे पा रहे हैं। परिजनों का केवल इतना ही कहना है कि रामचंद्र ने गृहस्थी छोड़ दी थी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि जिसके घर के बाहर साधु का शव पडा हुआ है वह माखनलाल भी घर में नहीं है। ऐसी स्थिति में शक के आधार पर पुलिस ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की तो वह गांव के ही एक घर में छिपा हुआ मिल गया। पुलिस माखनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल परिजन कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।







Next Story
epmty
epmty
Top