कार्बाइन से हेड कांस्टेबल ने खुद को किया छलनी

वाराणसी। देहात थाने में तैनात 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने अपनी कार्बाइन से गोलियां चलाते हुए खुद को छलनी कर लिया है। पुलिस लाइन के हॉस्टल में हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से अपने ऊपर कई गोलियां चला दी। जिससे उसकी बिस्तर पर ही मौत हो गई है। कार्बाइन से चली 5 गोलियां हेड कांस्टेबल के पेट के आर-पार निकल गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।

रविवार को वाराणसी ग्रामीण थाने में तैनात 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल अनिल राय ने पुलिस लाइन के हॉस्टल में खुद की ही कार्बाइन से कई गोलियां धड़ाधड़ अपने शरीर के भीतर उतार ली। जिससे बिस्तर पर ही हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। कार्बाइन से चली 5 गोलियां हेड कांस्टेबल के पेट से उस पार निकल गई है। पुलिस लाईन के हॉस्टल में गोलियां चलने की आवाज सुनते ही बुरी तरह से हडकंप मच गया। अन्य पुलिसकर्मी भागदौड करते हुए मौके पर पहुंचे जहां चारपाई पर हैड कांस्टेबल का गोलियों से छलनी हुआ शरीर पडा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने बताया है कि आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल अनिल राय के पिता हरिकेश रायबरेली के कोतवाली निवासी हैं। हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्चे जौनपुर में रहते हैं। फिलहाल हेड कांस्टेबल द्वारा की गई आत्महत्या करने के पीछे की अभी ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है। मगर यह भी चिंताजनक है कि पुलिस विभाग के कर्मचारी पिछले दिनों से लगातार आत्महत्या करते हुए स्वयं को ठिकाने लगा रहे हैं।

