वोह मारा मैदान- लगी वाहन चोरों की जमात हाथ- कारों का जखीरा..
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा सीओ सिटी रामाशीष यादव के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह की अगवाई में पुलिस और एसओजी- प्रथम की संयुक्त कार्यवाही में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई दो दर्जन से अधिक कार तथा चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी करने के बाद उनके इंजन, चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर बेच देते थे।
रविवार को जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक रणपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत गिरी, उप निरीक्षक अजय गौड एसओजी- प्रथम, हेड कांस्टेबल जीत सिंह, हेड कांस्टेबल अजय सोलंकी एसओजी- प्रथम, हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया एसओजी- प्रथम, हेड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही एसओजी- प्रथम, हेड कांस्टेबल सुहेल खान एसओजी- प्रथम, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल देवेश कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार तथा कांस्टेबल संजीव की संयुक्त टीम ने बझेडी जाने वाले रास्ते पर छापा मार कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अरेस्ट किए गए इरफान पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला पुरवा करामत अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ, शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, जावेद पुत्र बकशुल्ला निवासी पूजा कालोनी मंगल बाजार लोनी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, रफीक पुत्र रहीश निवासी पूजा कालोनी सोम बाजार चौक लोनी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियबाद, शादाब पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, शोऐब पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली की निशानदेही पर पुलिस ने औधोगिक क्षेत्र की अरिहंत रोड पर ग्लोबल फैक्ट्री के पास छिपाकर रखी चौदह कार बरामद की है जो विभिन्न स्थानों से चोरी करने के बाद यहां पर छिपाकर रखी गई थी।
पकडे चोरों के कब्जे से पुलिस ने वाहन चोरी करने के उपकरण- 19-19 चाबियां, 01 पैड टूल Û-जववस लाल व काले रंग का मय वायरिंग, 01 पैड टूल ंनजमस कम्पनी नीले व काले रंग का मय वायरिंग, 02 एलन की ,एक सुम्भी लोहा, एक वायर कटर, 02 सीडी प्लैयर वायर व 01 स्टेरिंग स्विच, 03 प्लास्टिक के फ्यूज पल्ग नूमा व 01 छोटी डाटा केबिल काला रंग, 02 मोबाईल बेट्री व एक मोबाईल वाई फाई बिना बैटरी रंग सफेद बरामद किये है।
पकडे गये चोरों ने बताया है कि वह दिल्ली व एनसीआर के क्षेत्रों में घुमकर रैकी कर गाडियों के आसपास के सभी रास्तों को देख लेते थे। उसके बाद रात में जाकर एलन की व स्कैनर डिवाईस की सहायता से गाडी का लॉक तोडकर व नई चाबी बनाकर गाडियों को चोरी कर लेते थे। गाडी चोरी करने के उपरान्त अभियुक्तगण स्क्रैप गाडियों की आरसी एवं चौसिस नम्बर को चोरी की गई गाडियों पर लगाकर आसपास के राज्यों में अच्छे दामों पर बेच देते थे और मुनाफे के पैसे आपस मे बांट लेते थे।