हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का ईनामी बदमाश
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना सासनी एवं थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामिया वांछित बदमाश को दबोचने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। थाना सासनी पुलिस द्वारा मुख्य अपराधी सहित पांच अपराधियों को पूर्व में ही अरेस्ट कर कारागार भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि दिनांक 1 मार्च 2021 को थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में पुरानी रंजिश के चलते अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी की हत्या की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना सासनी पर मकदमा अपराध संख्या 52/21 धारा 147, 148, 149, 302, 506 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुख्य अपराधी गौरव सोंगरा शर्मा सहित कुल पाँच अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष वाँछित अपराधियों में से रजत पुत्र मोहर सिंह निवासी रेलवे रोड कोयला वाली गली थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उक्त मुकदमे में वाँछित 25 हजार रुपये के इनामी हत्या आरोपी रजत उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना सिकन्द्राराऊ प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार, थाना सासनी के एसएसआई कृतपाल सिंह, हैड कांस्टेबल संदीप राघव, रकम सिंह, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेमनाथ, कांस्टेबल उमाशंकर, विजय कुमार, अरविन्द कुमार शामिल रहे।