बर्थडे पर कार बोनट पर बैठकर की हर्ष फायरिंग-भाई को अब ढूंढ रही पुलिस

बर्थडे पर कार बोनट पर बैठकर की हर्ष फायरिंग-भाई को अब ढूंढ रही पुलिस

आगरा। जन्मदिन के मौके पर कार की बोनट पर बैठकर जब युवक ने जमकर हर्ष फायरिंग की तो दोस्तों ने हैप्पी बर्थडे भाई कहने में तनिक भी कंजूसी नहीं बरती। मगर हर्ष फायरिंग का यह वीडियो जब युवक ने सुर्खियां बटोरने के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया तो उसके ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए सरेआम हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के अनुसार हर्ष फायरिंग करने के आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे आगरा के एक कैफे के भीतर मनाई गई जन्मदिन पार्टी का होना बताया जा रहा है। हैप्पी बर्थडे ब्रदर लिखते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें बर्थडे ब्वॉय युवक कार के बोनट पर बैठकर इत्मीनान से पिस्टल से दो राउंड फायरिंग करता है। कार की बोनट पर बैठकर इत्मीनान के साथ फायरिंग करने वाला आरोपी महानगर के शाहगंज थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कार के मालिक विनोद गुप्ता का पता निकालकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया है कि जिस असलहा से हर्ष फायरिंग की गई है अगर बंदूक लाइसेंसी निकली तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि असलहा अवैध हुआ तो उसकी धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। लेकिन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल जरूर भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top