खानपुर हिंसा के आरोपियों की तलाश में हरिद्वार पुलिस की जिले में दस्तक

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के खानपुर में हुई हिंसा में आरोपियों की तलाश के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जनपद मुजफ्फरनगर में दस्तक देते हुए थाना छपार, शहर कोतवाली और चरथावल थाना क्षेत्र के कई गांवों में दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही की।
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद के खानपुर में हुई हिंसा की घटना में शामिल उपद्रवियों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने बीती रात मुजफ्फरनगर में दस्तक देते हुए छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना और चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर तथा गांव बिरालसी सहित कई अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देते हुए छापा मार कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश की।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल को इस बात का शक है कि उत्तराखंड के खानपुर में हुई हिंसा में शामिल कई आरोपी मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न इलाकों में छुपे हो सकते हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कई आरोपी अपने सहयोगियों के साथ पुलिस को गच्चा देकर वहां से फरार हो गए।