खोए फोन पाकर खिले चेहरे- पुलिस ने 21 लाख के मोबाइल खोजकर सौंपे
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर जनपद पुलिस की सर्विलांस सेल ने दौड़-धूप करते हुए नागरिकों के गुमशुदा एवं खोए हुए मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से बरामद करके उनके स्वामियों को वापस लौटा दिए हैं। तकरीबन 21 लाख रुपए की कीमत के 110 स्मार्ट मोबाइल फोन पाकर मोबाइल के मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बुधवार को सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक राधेश्याम यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार पासवान, हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही, कांस्टेबल सौरभ गहलोत, कांस्टेबल ललित कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा एवं खोए हुए फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में दौड़ धूप करते हुए 110 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। नागरिकों द्वारा अपने गुम एवं खोए हुए मोबाइल फोन को प्राप्त करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए गए थे।
सर्विलांस टीम ने अथक परिश्रम एवं मेहनत के फल स्वरुप राज्य के विभिन्न स्थानों से कुल 110 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए। एसपी सिटी द्वारा जब यह मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जनपद पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
विभिन्न कंपनियों के कुल 110 स्मार्ट मोबाइल फोन की कीमत तकरीबन 21 लाख रुपए होना बताई गई है।