खत्म होगी हनक- बाहुबली पूर्व एमएलए के करीबी का 2 करोड़ का मकान जब्त

खत्म होगी हनक- बाहुबली पूर्व एमएलए के करीबी का 2 करोड़ का मकान जब्त

भदोही। बाहुबली पूर्व विधायक के करीबी के ऊपर पुलिस और प्रशासन की ओर से अंजाम दी गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गैंगस्टर के तकरीबन दो करोड़ के मकान को मुनादी कराकर पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

बुधवार को भदोही में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी सुरेश केसरवानी के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तकरीबन दो करोड़ रुपए की कीमत के दो मंजिला मकान को कुर्क कर लिया गया है। आरोप है की सुरेश केसरवानी आपराधिक कार्यों से धन अर्जित कर इस मकान का निर्माण कराने में सक्षम हुआ है।गैंगस्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कोईराना थाना क्षेत्र के नारेपार गांव में पहुंची पुलिस द्वारा कुर्की करने से पहले गांव में बाकायदा डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी भी कराई गई है।

एएसपी राजेश भारती के मुताबिक पुलिस द्वारा कुर्क किया गया मकान आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है। गैंगस्टर सुरेश केसरवानी वर्ष 2006 से अपराध जगत में सक्रिय रहते हुए आपराधिक कामों के माध्यम से धन संपत्ति अर्जित कर रहा है।सुरेश केसरवानी को बाहुबली पूर्व एमएलए विजय मिश्रा का दाहिना हाथ भी माना जाता है और विजय मिश्रा के अवैध कारोबार में वह उसका हर संभव सहयोग भी करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top