पशु तस्कर का हॉफ एनकाउंटर- मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगी

पशु तस्कर का हॉफ एनकाउंटर- मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगी

कुशीनगर। पशु तस्करों के साथ ढाला रोड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने के बाद एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। लहू लुहान हुए पशु तस्कर को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार की तड़के थाना कुबेर स्थान क्षेत्र पुलिस को इलाके में पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

मुखबिर से मिली जानकारी के तुरंत बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। थाना कुबेर स्थान, थाना कोतवाली पडरौना, थाना रविंद्र नगर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जब थाना कुबेर स्थान के क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी तो बाइक पर सवार होकर आ रहे व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया।

लेकिन बाइक सवार ने पुलिस को लक्ष्य बनाते हुए गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग किए जाने पर मुकाबला कर रहे बदमाश के पैर में पुलिस की गोली जा लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने बदमाश को तुरंत दबोच लिया, जिसकी पहचान मनोव्वर पुत्र गुलाब हुसैन निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।

अरेस्ट किए गए पशु तस्कर को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस द्वारा तमंचा एवं बाइक बरामद की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top