पुलिस-बदमाश की बीच हुई धायं-धायं, 25 हजारी का हुआ हाफ एनकाउंटर
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने 25 हजारी इनामी हत्याभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा सहित बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हत्या में शामिल गिरफ्तार किये गये आरोपी के अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 20/21.06.2022 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 01 शातिर अभियुक्त को जंगल ग्राम बिहारगढ फिल्म सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम गौरव नेपाली पुत्र विरेन्द्र निवासी शेरी थाना पंचेश्वर जनपद बेतड़ी, नेपाल, हाल निवासी मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर है।
बता दें कि दिनांक 06.07.2022 को थानाक्षेत्र भोपा के छछरौली निवासी (जो वर्तमान में मोरना में रह रहा था) प्रवीण की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कई टीम गठित की गयी थी। दिनांक 09.07.2022 को थाना भोपा पुलिस, एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 अभियुक्ता व 04 अभियुक्तों (1. दीपक उर्फ हनुमान पुत्र सोमपाल निवासी पट्टी मोहलू बाबली थाना बड़ात बागपत, 2. शुभम पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र रामधन निवासी टीकरी धीमान पट्टी थाना दोघट, बागपत, 3. अंकित उर्फ सन्नी पुत्र प्रदीप 4. शेंकी उर्फ अमृत राठी पुत्र महीपाल 5. स्वीटी पत्नी प्रवीण कुमार निवासीगण ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। अभियुक्त गौरव नेपाली हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया था जो वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी द्वारा 25000/- रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
हत्या करने का कारण बताया गया कि मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी के गौरव नेपाली उपरोक्त से अवैध सम्बन्ध थे जिसका विरोध प्रवीण करता था। पत्नी से परेशान होकर प्रवीण अपनी 04 बीघा जमीन बेचकर ग्राम मोरना में किराये पर रहने लगा तथा शेष जमीन को भी वह बेचना या ट्रस्ट को देना चाहता था, जिसका स्वीटी द्वारा विरोध किया जाता था। जमीन और घर को बेचने से रोकने के लिए स्वीटी द्वारा अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची गयी थी।
इसके पश्चात गौरव नेपाली द्वारा प्रवीण की हत्या के लिए राजीव फौजी उपरोक्त से संपर्क किया गया था। राजीव फौजी द्वारा दो शूटर दीपक व शुभम पंडित को प्रवीण की हत्या के लिए कहा गया। गांव छछरोली के ही रहने वाले अंकित व शेंकी द्वारा प्रवीण की रेकी व मुखबिरी की गयी थी तथा शूटर दीपक व शुभम को गांव के रास्तों के बारे में जानकारी दी गयी थी। स्वीटी द्वारा शूटर दीपक, शुभम व राजीव फौजी को 01-01 लाख रुपये हत्या के बाद देने का वादा किया था। गौरव नेपाली द्वारा ही हत्या में प्रयुक्त शस्त्र शूटर्स को दिये गये थे जिसके पश्चात दिनांक 06.07.2022 की रात्रि को अंकित व शैंकी की सूचना पर दीपक व शुभम मोटरसाइकिल पर मोरना आये जिसे गौरव नैपाली चला रहा था तथा प्रवीण की हत्या को कारित किया गया।