मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों का हुआ हाफ एनकाउंटर

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों का हुआ हाफ एनकाउंटर

गौतमबुद्ध नगर । बीती रात पुलिस और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य थाना इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद सेक्टर 58 पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

इसी बीच सेक्टर 57 के रेड लाइट से जाने वाली सर्विस रोड पर एक बाइक पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की । बदमाशों की तरफ से फायरिंग बन्द होने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो बदमाश गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी अनिकेत और नोएडा के सेक्टर 55 के अंशुल यादव घायल अवस्था में पड़े मिले।

इन दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और चोरी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार बीते दो दिनों में इन दोनों बदमाशों ने नोएडा और गाजियाबाद में लगभग 8 मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था । पुलिस ने उनके पास से लूट के 9 मोबाइल, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो तमंचे तथा अन्य सामान बरामद किया है।


Next Story
epmty
epmty
Top