हाजी याकूब के आलीशान मकान एवं कोठियां सीज- गैंगस्टर बेटे का यह दावा..

हाजी याकूब के आलीशान मकान एवं कोठियां सीज- गैंगस्टर बेटे का यह दावा..

मेरठ। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रह चुके मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत 21 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। सीज की गई संपत्ति में पूर्व मंत्री के 6 आलीशान मकान एवं कोठियां भी शामिल हैं। उधर जेल से छूटकर आए मीट कारोबारी के गैंगस्टर बेटे ने दावा किया है कि जल्द ही कुर्क की गई संपत्ति रिलीज होगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारियों में शामिल हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ कार्यवाही का शिकंजा कस रहे पुलिस और प्रशासन ने पूर्व मंत्री की तकरीबन 21 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

लगातार दो दिनों तक की गई कुर्की की कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन द्वारा सीज की गई संपत्तियों में मीट कारोबारी के आधा दर्जन आलीशान मकान एवं कोठियां भी शामिल है। पुलिस द्वारा हाजी याकूब कुरैशी की 31.70 करोड रुपए की प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया है जिसमें से अभी तक 21 करोड रुपए की संपत्ति सीज की जा चुकी है। पुलिस द्वारा हाजी याकूब कुरैशी की मेट्रो सिटी मेरठ के सराय दिल्ली स्थित 11:50 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. इनमें छह आलीशान मकान एवं कॉपियां भी शामिल है। कुर्की अभियान के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन द्वारा मीट कारोबारी की तेरह संपत्ति सीज की जा चुकी है।

उधर कुर्की की कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री के बड़े बेटे गैंगस्टर इमरान ने मीडिया के सामने पॉजिटिव अंदाज में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा है कि हमारे पास कोई भी अवैध संपत्ति नहीं है। प्रशासन द्वारा सीज की गई संपत्ति हमारे दादा के जमाने की है। इमरान ने कहा है कि इन संपत्तियों को लेकर हम इंसाफ मांगने के लिए अदालत जाएंगे, जिसके चलते हमारी यह प्रॉपर्टी जल्द रिलीज हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top