चालान काटना पड़ा भारी- ट्रैफिककर्मी को खिड़की पर लटकाकर घसीटा

जोधपुर। सिग्नल तोड़कर जा रही कार को रुकवाने के बाद चालान काट रहे ट्रैफिक कर्मी को ड्राइवर ने पहले तो कार के बोनट से पीछे करने का प्रयास किया, बाद में ट्रैफिक कर्मी को खिड़की पर लटका कर 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद चलती हुई कार से ट्रैफिक कर्मी को धक्का देकर ड्राइवर भाग गया। रात भर की गई दौड़ धूप के बावजूद ट्रैफिक कर्मी को संकट में डालकर भाग ड्राइवर पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
दरअसल जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके के जलजोग चौराहे पर रविवार की देर शाम ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कर्मी ने सिग्नल तोड़कर जा रही कार को रुकवाना चाहा।
कार को रुकवा कर चालान काट रहे कांस्टेबल को ड्राइवर ने पहले तो कार के बोनट से पीछे करने का प्रयास किया, जब कांस्टेबल समझाने के लिए चालक के नजदीक आया तो ड्राइवर ट्रैफिक कर्मी को कार की खिड़की पर लटका कर 100 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए अपने साथ ले गया।
काफी दूर जाने के बाद ड्राइवर चलती कार से ट्रैफिक कर्मी को धक्का देकर मौके से भाग गया। पूरे घटना क्रम का एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया।
घायल हुए कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कांस्टेबल के पैर में चोट आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कराई। मगर आरोपी ड्राइवर तमाम दौड़ धूप के बावजूद पूरी रात पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।