करनी थी दावत-काट दी गाय-दूल्हा गिरफ्तार-निकाह कैंसिल

रामपुर। जनपद के टांडा में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दावत के लिए गाय काटने वाले दूल्हे समेत उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मौके से एक कुंतल गोमांस के अलावा पशु कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं। वलीमें की दावत के लिए देर रात घर में गोकशी की जा रही थी। पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है। जेल गये दूल्हे की बृहस्पतिवार को बारात जानी थी।
दरअसल मामला जनपद के थाना टांडा क्षेत्र के गांव लालपुर कलां का है। देर रात के मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि गांव में शादी वाले घर में गोकशी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चैकी प्रभारी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंच गए और मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के आधार पर शादी वाले घर में छापामार कार्रवाई की। घर के अंदर की जा रही गोकशी को देखते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों में दूल्हे यासीन समेत अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मौहम्मद रफी, भूरा, मौहम्मद इस्लाम और मौहम्मद यासीन शामिल है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी दूल्हे यासीन की आज बृहस्पतिवार को बारात जानी थी। गिरफ्तार किए गए सभी 6 लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस के अलावा पशु वध करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को होने वाली दावत ए वलीमा के लिए आरोपियों द्वारा गोकशी की जा रही थी। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गोकशी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाल माघ सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद उसका निकाह भी कैंसिल हो गया है।




