गया था रंगरलिया मनाने गले पड़ गई दुल्हन- शादी के बाद अब फजीहत

गया था रंगरलिया मनाने गले पड़ गई दुल्हन- शादी के बाद अब फजीहत

पटना। प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाने के लिए पहुंचे प्रेमी को जब गांव वालों ने एक कमरे में बंद देख लिया तो इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। परिजनों ने शादी के बाद जब दोनों को रखने से इंकार कर दिया तो युवक ने भी लड़की को अपने साथ रखने से मना कर दिया। लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दरअसल बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गांव सिसवा की रहने वाली प्रेमिका के पास युवक मिलने के लिए पहुंचा था। बाइक पर सवार होकर पहुंचा युवक जब एक कमरे में बंद होकर अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाने में मशगूल था, उसी समय गांव वालों को इस मामले की जानकारी हो गई। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने दोनों को बंद कमरे से निकाला। इस दौरान युवक ने ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन बाइक पर फरार हो रहे युवक को गांव वालों ने दबोच लिया और आनन-फानन में उसकी प्रेमिका के साथ शादी करा दी। शादी के बाद जब प्रेमी ने अपने परिजनों को जानकारी दी तो वह चट मंगनी और पट ब्याह की इस सूचना पर अवाक रह गए। उन्होंने प्रेमी प्रेमिका को पति पत्नी के रूप में अपने घर में रखने से इंकार कर दिया। परिजनों के इंकार के बाद युवक ने भी लड़की को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। प्रेमिका की मां ने पहाड़पुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और प्रेमी प्रेमिका को उनके सुपुर्द कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top