सरकार को चूना लगा रही गुटखा कंपनी का मालिक गिरफ्तार

सरकार को चूना लगा रही गुटखा कंपनी का मालिक गिरफ्तार

कानपुर। आयकर विभाग द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय जीएसटी टीम ने जनपद की नामी गुटखा कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले को डीजीसीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर कंपनी के मालिक के खिलाफ यह गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग के छापे में पान मसाला कंपनी के खिलाफ 400 करोड़ के अवैध ट्रांजैक्शन के सबूत मिले थे। उस दौरान 52 लाख रूपये की नकदी और 7 किलो सोना भी बरामद हुआ था।

महानगर के एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले को महानिदेशक वस्तु एवं सेवा कर इंटेलिजेंस डीजीजीएसटीआई की टीम ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। एसएनके पान मसाला कंपनी के मालिक के साथ कंपनी के निदेशक अविनाश मोदी को भी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अविनाश मोदी को तबीयत खराब होने की वजह से डीजीजीएसटीआई की टीम फिलहाल किसी अस्पताल में इलाज के लिए ले गई है। इसके अलावा कंपनी से जुड़े कई और लोगों को भी पकड़े जाने की सूचना है। दिल्ली में पान मसाला कंपनियों को पैकेजिंग मैटेरियल की सप्लाई करने वाली कंपनी पर मेरठ की डीजीजीएसटीआई की टीम ने छापा मारा था छापे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और कानपुर में पान मसाला कारोबारियों को कितना पैकेजिंग मैट्रियल सप्लाई किया गया है, इस बात की जानकारी टीम के अधिकारियों को छापे के दौरान मिली थी। इसी में एसएनके पान मसाला का नाम भी सामने आया था। दिल्ली की कंपनी से जो आपूर्ति पान मसाला कंपनी को की गई थी, उसकी कागजों में जब जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि बहुत अधिक माल बिना लिखा पढ़ी के ही बेचकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी कर ली गई है।

epmty
epmty
Top