संपत्ति का लालच-कलयुगी बेटे ने ले ली माता-पिता की जान

गाजियाबाद। संपत्ति के लालच में फंसे कलयुगी बेटे ने माता-पिता की जान ले ली। अंगोछे और तार की सहायता से बेटे ने जन्म देने वाले माता-पिता का गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर के दरवाजे को खुला छोड़कर ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का थोड़ी ही देर में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया गया अंगोछा और तार भी बरामद कर लिया है।

जनपद के लोनी में दिन निकलते ही हुई इस झकझोर देने वाली घटना में आरोपी रवि अपने पिता सुरेंद्र के कमरे में सवेरे लगभग 9.00 बजे पहुंचा और उसने अपने पापा से कहा कि वह सारी संपत्ति उसके नाम कर दे अन्यथा वह उनका काम तमाम कर देगा। बेटे के मुंह से यह बात सुनकर पिता सुरेंद्र बुरी तरह से चौंक गये और उन्होंने संपत्ति देने से इंकार कर दिया।
इसे लेकर पिता पुत्र के बीच काफी देर तक झगड़ा भी हुआ। इसी दौरान रवि ने गले में पड़े अंगोछे से पिता का गला दबा दिया। पिता को मौत के घाट उतारने के बाद वह अपनी मां को मारने के लिए ऊपर वाली मंजिल पर पहुंचा और अपनी मां को सोते हुए देखा। आरोपी उसी समय कमरे से बाहर आया और रसोई में बैठ गया। लगभग 10 मिनट तक रसोई में बैठने के बाद वह अपनी मां की हत्या करने को लेकर असमंजस की स्थिति में रहा। क्योंकि रवि अपनी मां को बहुत प्यार करता था।
रवि पिछले 20 वर्ष से अपने पिता से नहीं बोला था। लेकिन मां फिर भी उसे प्यार करती थी। रवि अपनी मां के कमरे में गया और सो रही मां के ऊपर बैठ गया। उसने बिजली के तार से अपनी माता का गला दबा दिया। माता पिता की हत्या को वारदात देने के बाद आरोपी मकान का दरवाजा खुला ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि रवि ने घर में लूट के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस को अलमारी के लाॅकर टूटे हुए नहीं मिले थे। सभी कपड़े भी सलीके से रखे हुए थे। वारदात में हथियार का इस्तेमाल ना होने पर पुलिस का शक बढ़ गया। रवि बार-बार पूछताछ में अपने बयान बदल रहा था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो उनमें भी किसी बदमाश की निशानदेही नहीं मिली। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस का रवि पर शक और अधिक बढ गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।