पुलिस का बड़ा गुडवर्क- अपहृत को 24 घंटे में बरामद कर परिजनों से मिलाया

पुलिस का बड़ा गुडवर्क- अपहृत को 24 घंटे में बरामद कर परिजनों से मिलाया

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपहृत किए गए साजिद को 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए जब परिजनों से मिलाया तो परिजन पुलिस के सब प्रयासों की सराहना कर उठे। पुलिस ने अपहरण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और साजिद की बाइक बरामद की है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही शहर कोतवाली पुलिस को मोहम्मद मुन्ना पुत्र इमामुद्दीन निवासी अंबा विहार थाना कोतवाली नगर द्वारा मौखिक रूप से दी गई अपने 24 वर्ष के पुत्र साजिद के अपहरण की जानकारी देने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अपहृत किए गए साजिद को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में 02 टीम गठित की गयी। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल व थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान द्वारा पुलिस टीमों को ब्रीफ किया गया।

गठित टीमों में शामिल निरीक्षक अपराध रवीन्द्र सिंह चतुर्वेदी, उ0नि0 मोहित चौधरी मय टीम एसओजी, मुजफ्फरनगर, है0का0 अनिल कुमार, है0का0 शिवओम भाटी, का0 730 गवेन्द्र कुमार द्वारा मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घण्टे के अन्दर दिनांक 08.05.2024 को साजिद उपरोक्त को लावड़ रोड स्थित पेट्रोल पम्प थानाक्षेत्र इंचौली, मेरठ से सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त अनुराज को गिरफ्तार किया गया तथा गठित टीम द्वारा अपहरण में शामिल 01 अन्य अभियुक्त गौरव पुत्र योगेन्द्र निवासी ताजपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हाल निवासी पंजाबी कालोनी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को आज दिनांक 09.05.2024 को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा अपहरण में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top