बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर पथराव कर बजरी की ट्राली को लेकर फरार

बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर पथराव कर बजरी की ट्राली को लेकर फरार

भरतपुर। राजस्थान के धौलपुर में आज तड़के सड़क पर पलटी अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने के दौरान करीब एक दर्जन बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर पथराव कर बजरी की ट्रॉली को लेकर फरार हो जाने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर डीएसटी, कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं का पीछा भी किया लेकिन वे भाग निकले। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह- जगह दबिश दे रही है।

एसआई सुरेश चंद ने बताया कि देर रात को गश्त के दौरान वाटर वर्क्स चौराहे पर डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल योगेश तिवारी के साथ चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अवैध चंबल बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को लेकर थाने पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मौके पर बजरी से भरी ट्रॉली को सीधा करने के दौरान बजरी माफिया ईंट-पत्थर और अवैध हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस टीम ने इधर-उधर छुपने की कोशिश की तो बजरी माफिया दूसरे ट्रैक्टर की मदद से ट्रॉली को सीधा कर अपने साथ ले गए। सूचना मिलने के बाद डीएसटी, कोतवाली और निहालगंज पुलिस ने माफिया का पीछा किया। लेकिन वो मोरोली गांव की तरफ भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top