अंगूर की बेटी का नशा-गानों का शोर- 100 की रफ्तार-6 को रौंदा

जयपुर। नशा करके गाड़ी चलाने पर होने वाले हादसों को देखकर भी इंसान तेज रफ्तार और नशे की हालत में गाड़ी चलाने से नहीं चूक रहा है। फुल नशा करने के बाद गानों के शोर के बीच तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे युवकों ने 6 स्कूली बच्चों को रौंद दिया। जिनमें से 5 बच्चों की मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद मौके पर मची चीख-पुकार के बीच पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया।

दरअसल बुधवार की देर शाम राजस्थान के जालोर करड़ा इलाके में आधा दर्जन स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर आये सुरेश और अशोक कुमार की कार ने सड़क पर जा रहे 6 बच्चों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिनमें से 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में बैठे युवक नशे में बुरी तरह धुत्त थे और अंदर बज रहे स्पीकरों पर गाने की आवाज बहुत तेज थी। कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। कार की चपेट में आकर मौत का निवाला बने बच्चों के साथ घायल हुई बालिका माध्यमिक विद्यालय दांतवाडा में शिक्षा ग्रहण करने के बाद घर लौट रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार ने पहले तो दो चक्कर लगाए और तीसरे चक्कर में बच्चों को कुचल दिया। मामले की जानकारी पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मृत पांचों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और घायल हुए बालिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

