शादी खर्च के पैसे नहीं देने पर दादा की हत्या करने वाला पोता गिरफ्तार

शादी खर्च के पैसे नहीं देने पर दादा की हत्या करने वाला पोता गिरफ्तार

सहारनपुर। बहन की शादी में खर्च होने वाले पैसों को हाथ में देने के लिये तैयार नही हो रहे दादा को रस्सी से गला घोटकर ठिकाने लगाने वाले पोते को पुलिस ने भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया हैबहन की शादी में खर्च होने वाले पैसों को हाथ में देने के लिये तैयार नही हो रहे दादा को रस्सी से गला घोटकर ठिकाने लगाने वाले पोते को पुलिस ने भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए पोते की निशानदेही पर मृतक का कुर्ता और हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी के टुकड़े को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना नकुड पुलिस ने सोते हुए दादा की गला दबाकर हत्या करने वाले पोते को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सढौली निवासी सोनू पुत्र चन्द्रपाल का बहन की शादी में पैसे ख़र्च करने को लेकर अपने दादा पिरवा पुत्र हरिद्वारी से विवाद चला आ रहा था, इसी विवाद के चलते सोनू ने आवेश में आकर अपने दादा पिरवा की रस्सी से गला घौंटकर हत्या कर दी।

दादा की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी को थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा सढ़ौली तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल रस्सी का टुकडा एवम मृतक का कुर्ता भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार सोनू ने थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ को बताया,कि मृतक पिरवा मेरे दादा थे, जिन्होंने मेरी बहन की शादी पूर्व में तय कर दी थी, जबकि मैं चाहता था, कि शादी में खर्च होने वाला पैसा मुझे दिया जाए, जिसे मैं आपने हिसाब से खर्च कर सकूं। लेकिन मेरे दादा ने मेरी बात नहीं मानी और मैने उनकी रस्सी से गला घौंटकर हत्या कर दी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के अलावा सब इंस्पेक्टर संजय राणा,रविन्द्र कुमार,कांस्टेबल राजीव, अजयपाल एम प्रदीप शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top