चलेगी शासन की तबादला एक्सप्रेस- बदले जाएंगे आईपीएस, पीपीएस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य के प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब जल्द ही शासन की ओर से तबादला एक्सप्रेस चलाए जाने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। तबादलों के अंतर्गत आईपीएस और पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए जाएंगे।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इन जनपदों में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट की प्रणाली लखनऊ और नोएडा के बाद कानपुर और वाराणसी आदि 7 महानगरों में लागू की जा चुकी है।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लागू हो जाने पर अब गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में एडीजी रैंक के अधिकारी की पुलिस आयुक्त और आईजी रैंक के आईपीएस अफसर की नियुक्ति ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर तथा डीआईजी रैंक के पुलिस अफसर की तैनाती अपर पुलिस आयुक्त के तौर पर की जाएगी।
नई व्यवस्था को लागू करने के अंतर्गत अब बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अफसरों की तैनाती की जरूरत होगी। जिसके चलते कमिश्नरी प्रणाली को सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए अब बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अफसरों की जरूरत पड़ेगी। इस लिहाज से शासन की ओर से अब तबादला एक्सप्रेस चलाया जाना संभावित हो चला है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में आईपीएस और पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले होते दिखाई देंगे।