शासन ने किये आईएएस अफसरों के तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां

शासन ने किये आईएएस अफसरों के तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस लगातार अपने ट्रैक पर दौड़ते हुए अफसरों को इधर से उधर पहुंचाने में लगी हुई है। 3 आईएएस अफसरों का तबादला कर शासन ने अब इन्हें यहां से वहां भेजा है।

शुक्रवार को शासन की ओर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 3 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर राकेश कुमार प्रथम को निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के पद से हटाकर अब राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस अफसर खेमपाल सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता उत्तर प्रदेश के पद से स्थानांतरित कर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में भेजे गए हैं जहां उन्हें विशेष सचिव बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आईएएस अफसर राम नारायण सिंह यादव अब सचिवालय प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव का कार्यभार देखेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top