शासन ने फिर किए तबादले-आधा दर्जन से अधिक पीपीएस इधर से उधर
लखनऊ। शासन की ओर से एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
शुक्रवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक यानी साथ पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। विनोद कुमार पांडे को अब एटा का एएसपी क्राइम बनाया गया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अभी तक जनपद अमेठी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पीपीएस विनोद कुमार पांडे को अब जनपद एटा भेजकर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीपीएस अफसर स्नेह लता को जनपद एटा के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद से हटाकर अब 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर में उप सेनानायक नियुक्त किया गया है।
जनपद मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे पीपीएस अफसर नरेंद्र कुमार अब जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक व सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी सेक्टर आगरा के रूप में तैनात पीपीएस राकेश कुमार सिंह प्रथम को अब अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा गोरखपुर नियुक्त किया गया है।
पीपीएस अफसर लाल भरत कुमार पाल अब श्री गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक से हटाकर एएनटीएफ मुख्यालय पुलिस अधीक्षक महानिदेशक अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रयागराज के अपर पुलिस अधीक्षक एवं स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के पद पर तैनात पीपीएस देवेश कुमार शर्मा को अब जनपद मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात बनाकर भेजा गया है। चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के उप सेनानायक प्रवीण सिंह चौहान अब अपर पुलिस अधीक्षक व स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज बनाए गए हैं।