गुडवर्क - नेपाली बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया लंगड़ा
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में बदमाशों को क्राइम करने में कठिनाई आने लगी है। आज भी सदर बाजार इलाके में चोरी करने वाले नेपाली चोरों को सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने कांबिंग के दौरान घेरते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 12 अप्रैल 2022 को सहारनपुर शहर के सदर बाजार थाना इलाके के मिशन कंपाउंड इलाके में रहने वाले व्यापारी दुर्गेश ग्रोवर के घर बदमाशों ने चोरी कर ली थी ।
घटना के बाद सहारनपुर एसएसपी के नेतृत्व में जनपद पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई थी। आज सरसावा पुलिस को सूचना मिली की दुर्गेश ग्रोवर के घर चोरी करने वाले बदमाश नेपाल भागने की फिराक में है। इस पर सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने सदर बाजार पुलिस के साथ-साथ जनपद की क्राइम ब्रांच को भी अवगत कराते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर दी।
पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में सरसावा थाना क्षेत्र के अंबाला रोड पर इन नेपाली बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। नेपाली बदमाशों ने खुद को गिरता हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी हमला किया । इस मुठभेड़ में दो बदमाश नैन साउद व गणेश निवासी सोकट , आच्छाम, नेपाल गोली लगने से घायल हो गए जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने कांबिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे एवं भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं।
इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बैग भी बरामद किया है। जिसमें चोरी का माल बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि फरार बदमाश को पुलिस ने कांबिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।