गुडवर्कः 32 मुकदमें दर्ज- रह चुका है लखटकिया इनामी- 15 माह बाद अरेस्ट

गुडवर्कः 32 मुकदमें दर्ज- रह चुका है लखटकिया इनामी- 15 माह बाद अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबूल सिंह वर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर रंगदारी के अभियोग में 15 माह से फरार चल रहे 20 हजार रुपये का इनामिया/वांछित/टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किये गये। आरोपी थाना नई मण्डी का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगभग 15 माह से वांछित/टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर तथा 20 हजार रुपये के पुरुस्कार घोषित अभियुक्त को गोकुल सिटी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अफसरुन पुत्र इदरीश निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर है। आरोपी अफसरून शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा लूट, डकैती, फिरौती, रंगदारी, गैंगस्टर, गुण्डा एवं जान से मारने की नीयत से हमला करने जैसे जघन्य अपराध कारित किए गए हैं।


गिरफ्तार अभियुक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 300/2022 धारा 386/506/120बी भादवि में करीब 15 माह से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त थाना नई मण्डी का टाप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर(एचएस नं0 157ए) अपराधी है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त अफसरून उपरोक्त पूर्व में जनपद गाजियाबाद से 01 लाख रुपये का पुरुस्कार घोषित अपराधी रह चुका है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, इरफान, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा, कुलदीप, रोहित कुमार, चन्द्रभान शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top