गोकशो के हौसले बुलंद- पुलिस पर हमला- चार पुलिसकर्मी हुए घायल

गोकशो के हौसले बुलंद- पुलिस पर हमला- चार पुलिसकर्मी हुए घायल

मेरठ। गोकशी पकड़ने के लिए पहुंची टीम पर महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ ने मिलकर हमला बोल दिया। पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए हौसला बुलंद गोकशो द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मीट बरामद करने के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

महानगर की पीआरबी पर तैनात सुमित को बुधवार की देर रात तकरीबन 1:30 बजे समर गार्डन में रहने वाले अफजल के मकान में गोकशी होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सुमित अपने साथी सिपाही मुनेंद्र के साथ मौके पर पहुंच गया था, जिस समय पुलिसकर्मी अफजल के मकान की तलाशी ले रहे थे तो इसी दौरान मकान में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।

इस बीच पीआरबी पर तैनात सुमित द्वारा घटना की जानकारी समर गार्डन पुलिस चौकी को दी गई। जानकारी मिलते ही चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष एवं कांस्टेबल पावन मौके पर पहुंच गए।

पुलिस कर्मियों ने जब आरोपियों के मकान में मौजूद मीट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट कर दी। जान बचाकर भाग रहे पुलिस कर्मियों पर हमला करने के लिए आरोपी अपने मकान की छत पर चढ़ गए और भाग रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया, जिससे चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए ।

बाद में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एवं सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और अफजल के मकान की घेराबंदी करते हुए वहां से भारी मात्रा में मीट बरामद कर लिया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा दौड़ धूप की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top